कराची, 17 नवंबर (वीएनआई) पाकिस्तान के कराची में बीते शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
कराची के मलिर जिले में हुए इस विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और भीड़भाड़ वाले इस इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। वहीं जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल सेन्टर में वरिष्ठ डॉक्टर सीमी जमाली ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक पुलिस के अधिकारी ने कहा, हाथगाड़ी के नीचे लगाए गए टाइम बम में बेहद तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसमें दो लोग मारे गए जबकि आठ अन्य घायल हो गए। वहीं अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कराची लंबे समय से आतंकवादी, चरमपंथी और जातीय हिंसा झेल रहा है।