कानपुर, 08 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी साल में आज अपने यूपी दौरे पर कानपुर में कई सारी योजनाओं के शिलान्यास के बाद पुलवामा आतंकी हमले के बहाने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा हमारे ही कुछ लोग दुश्मन पाक को मदद कर रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां हमारे जवानों की वीरता से हमारा सीना चौड़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ घर के भीतर ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके बयान का फायदा आतंकियों के सरपरस्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान इस बार रंगे हाथों पकड़ा गया। आज वह दबाव में है। वह दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है लेकिन ऐसे लोगों के बयान को ही दुनिया में बांटकर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की ताकत से ही आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपकी इसी ताकत से मैं आतंक के खिलाफ ऐसे सख्त कदम उठा पा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे लेकिन देश के दुश्मन इसका फायदा ना उठाएं यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद को खत्म करना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!