पेरिस, 10 अप्रैल (वीएनआई)| सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गूता की स्थिति पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने चर्चा की। इसी स्थान पर कथित तौर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
दोनों नेताओं के बीच रविवार को फोन पर वार्ता हुई, जिस दौरान सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा हुई। सीरिया में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, स्थानीय बचावकर्ताओं और विद्रोहियों का कहना है कि सीरियाई सुरक्षाबलों ने शनिवार को डौमा में क्लोरिन गैस का इस्तेमाल किया। हालांकि, सीरियाई सरकार ने आरोपों से इनकार किया है।
No comments found. Be a first comment here!