वेलिंग्टन, 31 जनवरी, (वीएनआई) वेस्ट पैक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में भारतीय टीम ने एक बार फिर से न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। भारत ने इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल की।
भारत से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने भी 20 ओवर में 165/7 रन बनाकर मैच को एक बार फिर से टाई कर परिणाम को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में कुल 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रन का टारगेट मिला। वहीं भारत ने 5 गेंदों ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 165/8 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना 11वां अर्धशतक जड़ा। वहीं सिफर्ट ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 4चौके और 3 छक्के से पारी खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत की तरफ से दो विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके आलावा जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
वहीं भारत की तरफ से मनीष पांडे ने 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये, वहीं सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने 26 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 39 रन का योगदान दिया। गौरतलब है एक समय भारतीय टीम ने 6 विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे। जिसके बाद पांडे ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने 41/2 विकेट झटके। टिम साउदी और स्कॉट कगीलेन ने भी 1-1 विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!