क्यूबेक, 8 जून (वीएनआई)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बीते गुरुवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति विनम्र बनें रहेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे लेकिन वाशिंगटन को लेकर उनके रुख में बदलाव नहीं होगा।
ट्रूडो और मैक्रों ने ओटावा संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व में ट्रंप के साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैंऔर उनका ध्यान अमेरिका के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में था। मैक्रों ने ट्रंप को चेतावनी दी कि अमेरिका द्वारा आयात शुल्क पर लिए गए हालिया फैसले लाभकारी नहीं है और इसका प्राथमिक रूप से अमेरिकी कामगारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मैक्रों ने कहा कि जी7 सम्मेलन को सिर्फ एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ व्यापार जैसे बुनियादी मुद्दों पर मतभेदों से काफी असर पड़ेगा। मैक्रों ने कहा, हमारा उद्देश्य एक ऐसे मसौदे पर हस्ताक्षर करना है, जिस पर सभी देश सहमत हो, जैसा कि पिछले साल हुआ था।"
No comments found. Be a first comment here!