नई दिल्ली, 26 जून (वी एन आई)पाकिस्तान में तेल से भरे टैंकर के पलटने और उसमें आग लगने से मरने वालो के संख्या बढ कर १५५ तक पहुंच गई है. इस टैंकर मे ४०,०००० टन तेल भरा हुआ ्था जिसके एक तेज मोड़ पर पलटने से ट्र्क उलट गया और उस मे आग लग गई.100 से ज्यादा लोग उसमें घायल हो गए.पुलिस ने कई घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है यह हादसा पंजाब के सिंध प्रांत के बहावलपुर शहर के अहमद पूर शरकिया इलाके में हुआ. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक पंजाब के बहावलपुर में ऑयल से भरे टैंकर की गति काफी तेज थी, जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया. टैंकर के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह ब्लॉस्ट हो गया. बताया जा रहा है कि टैंकर के पलटने के बाद सड़क पर तेल गिरने लगा. आसपास के लोग वहां जुट गए और तेल उठाने लगे, तभी टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और इतनी संख्या में लोग जान गंवा बैठे.
टैंकर की चपेट में आने से वहां से गुजर रही 6 कारें और 12 बाइक्स आग के हवाले हो गई। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.आग की लपटें फैलना शुरू होने के तुरंत बाद ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू हो गया.