क्वेटा, 11 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान में आज एक आत्मघाती में तीन चीनी नागरिकों समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने ईरान में बने पिक-अप ट्रक को विदेशी नागरिकों को ले जा रही बस में भिड़ा दिया। ये सभी लोग पाकिस्तान की ईरान और अफगानिस्तान सीमा के नजदीक स्थित डलबैंडिन में 'साइनडक कॉपर-गोल्ड माइन' जा रहे थे। इस समय सैकड़ों चीनी नागरिक ब्लूचिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। चीनी नागरिक सोने और तांबे की खान में काम करते थे।
एक अधिकारी ने कहा कि उसने ईरानी कंपनी का एक पिक-अप ट्रक प्रयोग किया, जिसे आमतौर पर तेल ले जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। हमले में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हमले में तीन चीनी नागरिक और फ्रंटियर कॉन्स्टुबलरी के दो कर्मी घायल हो गए, जो विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात थे।
No comments found. Be a first comment here!