लाहौर, 15 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को बीते शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शीर्ष राजनीतिक नेताओं और पीएमएल-एन के समर्थकों सहित हजारों लोग उनके जनाजे की नमाज में शामिल हुए।
गौरतलब है 68 वर्षीय कुलसुम का मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थीं। उन्हें यहां शरीफ परिवार के जती उमरा आवास में दफना दिया गया। इसी के पास उनके ससुर मियां शरीफ और देवर अब्बास शरीफ की कब्र भी हैं।
कुलसुम के जनाजे की नमाज का नेतृत्व जाने माने धर्म गुरु तारिक जमील ने किया। इसके बाद उनका शव कड़ी सुरक्षा के बीच जटी उमरा ले जाया गया। कुलसुम के 2 बेटों हसन और हुसैन नवाज को छोड़कर नवाज शरीफ और शरीफ परिवार के अन्य सदस्य जनाजे की नमाज में शामिल हुए। शरीफ के इर्द-गिर्द एक सुरक्षात्मक मानव श्रृंखला बना दी गई थी जिससे कि जनाजे की नमाज अदा की जा सके।
No comments found. Be a first comment here!