नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने चार राज्यों में होने वाले उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सभी सीटों पर 23 सितंबर को मतदान होंगे। परिणाम 27 सितंबर को आएंगे।
छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा विधानसभा जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, केरल का पाला विधानसभा सीट, त्रिपुरा का बाधरघाट विधानसभा जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, उत्तर प्रदेश का हमीरपुर विधानसभा, इन सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!