चेन्नई, 12 मार्च, (वीएनआई) दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज चेन्नई में कहा कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री के पद के बारे में नहीं सोचा है। वो केवल राजनीति में बदलाव चाहते हैं।
रजनीकांत ने आज कहा कि हमारी राजनीति में दो दिग्गज थे, एक जयललिता और दूसरे करुणानिधि। लोगों ने उन्हें वोट दिया था लेकिन अब शून्यपन है। अब हमें बदलाव लाने के लिए एक नया आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। रजनीकांत ने इसके साथ ही भविष्य की राजनीति को लेकर कहा कि वह एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे। उनकी योजना के अनुसार, वो खुद पार्टी के नेता होंगे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। रजनीकांत ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का अगुवा होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा।
रजनीकांत ने आगे कहा कि वह बीते कुछ समय से तमिलनाडु की राजनीति को देख रहे हैं। डीएमके और एआईएडीएमके का जिक्र करके उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं। वह अपनी पार्टी में युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों को मौका देंगे ताकि तमिलनाडु में नई लीडरशिप तैयार हो। इसी के लिए उन्होंने खुद मुख्यमंत्री नहीं बनने का फैसला लिया है। अपनी योजना के अनुसार रजनीकांत ने कहा कि पार्टी में दो श्रेणी होंगी। एक पार्टी को देखेगी और दूसरी सरकार के कामकाज को।
No comments found. Be a first comment here!