लंदन, 19 नवंबर, (वीएनआई) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बीते रविवार को अपनी पार्टी के बागी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि नेता पद से उन्हें हटाने से ब्रेग्जिट के बाद यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के भावी संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा।
गौरतलब है ब्रिटेन इस हफ्ते 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से हटने से संबंधित समझौता हो जाने की घोषणा होने के बाद राजनीतक संकट से जूझ रहा है। 2 कैबिनेट मंत्री और 2 जूनियर मंत्रियों ने थेरेसा मे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों ने अविश्वास पत्र सौंपे हैं। यदि थेरेसा मे की पार्टी के कम से कम 15 फीसदी सांसद यानी 48 सांसद यह कहते हुए पत्र सौंपते हैं कि वह उनका समर्थन गंवा बैठी हैं तो उन्हें अविश्वास अविश्वाास प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है।
थेरेसा मे ने इससे पहले बीते रविवार को कहा, राजनीति एक कड़ा कारोबार है और मैं इसमें लंबे समय से हूं। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिन ब्रिटेन के भविष्य के लिए अहम होने जा रहे हैं और यह कि वह 25 नवंबर को यूरोपीय परिषद के आपात सम्मेलन से पहले यूरोपीय संघ के नेताओं से मिलने ब्रसेल्स जाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!