अमेठी, 02 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की बीच जारी जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा मुझे अपनी जीत पर यकीन है। यह अमेठी के लोगों की जीत होगी।
स्मृति ईरानी ने कहा कि, मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, भले ही मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार के लिए काम कर रहीं हूं। कांग्रेस यूपी में हारी हुई बाजी लड़ रही है। हमने कांग्रेस अध्यक्ष को इतना कड़ा मुकाबला दिया कि उन्हें सचमुच भाग जाना पड़ा, जबकि सपा और बसपा ने उन्हें समर्थन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक संगठन के पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने प्रमुख को दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहना पड़ा, क्योंकि उन्हें लगा कि अमेठी अब सुरक्षित सीट नहीं है। यह बताता है कि भाजपा के लिए माहौल कितना अच्छा है। गौरतलब है कि, अमेठी में लगातार दूसरी बार स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!