कोलंबो, 2 मई (वीएनआई)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के एक दिन बाद आज नए मंत्रियों की नियुक्ति कर दी। 10 उपमंत्री और आठ राज्य मंत्रियों समेत कुल 18 मंत्रियों ने सिरिसेना के समक्ष पद की शपथ ली।
पिछले महीने श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के छह मंत्री विपक्ष में शामिल हो गए थे, जिसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। बागी मंत्रियों ने संसद में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में मतदान किया था। यह फेरबदल सहयोगी दलों एसएलएफपी और यूनाईटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के बीच एकता लाने के लिए किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!