नई दिल्ली, 18 अक्टूबर, (वीएनआई) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघ आज अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे।
गौरतलब है श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघ का यह भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना ने भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। हालांकि सिरीसेना ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया और इन्हे मनगढ़ंत करार दिया है।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे और शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को फोन कर विवादित मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। वहीं भारत सरकार की ओर से इस पर एक बयान जारी कर कहा गया था, सिरीसेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि रॉ की ओर से उन्हें और पूर्व रक्षा सचिव की हत्या की साजिश की जा रही है। इसके अलावा सिरिसेना ने कोलंबों में बुधवार को भारत के उच्चायुक्त से भी मुलाकात की थी।
No comments found. Be a first comment here!