जुबा, 9 जनवरी (वीएनआई)| दक्षिण सूडान के पूर्व सेना प्रमुख पॉल मलोंग अवान ने सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता एटेनी वेक एटेनी ने सोमवार को कहा कि सूडान पीपल्स लिबरेशन आर्मी (एसपीएलए) के पूर्व प्रमुख ने अपने अनुयायियों को देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी ठिकानों पर हमले करने के आदेश दिए हैं। एटेनी ने कहा कि पिछले साल 26 से 28 दिसंबर के बीच पूर्व सेना प्रमुख ने अपने लड़ाकों को अवेल और वाउ शहरों पर हमले करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले सप्ताह राजधानी जुबा के पास हुई झड़पों का आदेश भी मलोंग ने ही दिया था। सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो टेप्स के आधार पर मलोंग पर ये आरोप लगाए हैं। हालांकि दिनका भाषा में रिकॉर्ड की गई इन ऑडियो टेप्स की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
एटेनी ने कहा, मैं उन लोगों की आवाजों की पुष्टि कर सकता हूं, जिनसे उन्होंने (मलोंग) बात की..मैं उन्हें जानता हूं जो उनसे बात कर रहे थे..इसलिए मैं यह न मानूं कि वह मलोंग ही हैं, इसका कोई कारण नहीं है। मलोंग राष्ट्रपति साल्वा कीर के एक प्रमुख सहयोगी माने जाते थे, लेकिन चिकित्सीय कारणों के लिए कीनिया जाने के लिए नवंबर में देश छोड़ने की अनुमति दिए जाने से पहले मई 2016 में मलोंग को बर्खास्त कर दिया गया था और घर में नजरबंद रखा गया था। मानवाधिकार समूह कई बार मलोंग और उनके लड़ाकों पर युद्धग्रस्त देश में नागरिकों पर अत्याचार के आरोप लगा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!