कट्टनकुंडी, 13 मई, (वीएनआई) ईस्टर धमाकों के मास्टरमाइंड जाहरान हाशिम के साथ संबंध के आरोप में श्रीलंका पुलिस ने सऊदी में शिक्षित स्कॉलर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 60 वर्षीय मोहम्मद अलियार को जाहरान के साथ संबंध होने के आरोप में अरेस्ट किया है। देश के मुस्लिमों के बीच सलाही-वहाबी विचारधारा के प्रभाव में आने की घटनाओं की यह अगली कड़ी नजर आ रही है। आरोपी कट्टनकुंडी में सेंटर फॉर इस्लामिक गाइडेंस का संस्थापक है। अलियार के सेंटर के तहत एक मस्जिद का संचालन होता है और एक धार्मिक स्कूल, लाइब्रेरी भी चलाता है। वहीं पुलिस ने बताया, अभी तक की जानकारी में पता चला है कि अलियार के जाहरान हाशिम के साथ करीबी संबंध थे और इनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ था। गौरतलब है ईस्टर धमाकों में हुए 250 से अधिक लोगों की मौत के बाद से बीते रविवार को कैथलिक चर्च में पहली बार मास प्रेयर का आयोजन किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!