न्यूयॉर्क, 13 मई (वीएनआई)| अमेरिकी शेयर बाजार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के बाद तेल की कीमतें बढ़ने के बीच बीते सप्ताह तेजी दर्ज हुई।
ट्रंप ने टेलीविनज संबोधन में 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी। ट्रंप के इस फैसले के बाद तेल की कीमतें लगभग साढ़े तीन साल के उच्च स्तर तक चढ़ गई। अमेरिकी तेल 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहा। अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, आर्थिक मोर्चे पर अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 0.2 फीसदी बढ़ा।
No comments found. Be a first comment here!