नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) कोरोना संकट के बीच सीमापार से लगातार तेज होती आतंकवादी गतिविधियां के बीच जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में बीती रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ अब भी जारी है।
एक जानकारी के अनुसार सेना को राजौरी सेक्टर के कालाकोटे इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीँ सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सेना के बीच हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। गौरतलब है आतंकवादी बड़े हमले की तलाश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर की मुस्तैदी के बीच घाटी में एक-एक कर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!