नई दिल्ली, 1 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोनो वायरस की दूसरी लहर के धीरे-धीरे कम होते असर के बाद अब तीसरी लहर की दस्तक की आशंकाओं के बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अगर सही ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया तो तीसरी लहर नहीं आएगी।
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, अगर लोग सावधान रहें और भारत में बड़ी संख्या में आबादी का टीकाकरण हो जाए, तो कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे व्यवहार करते हैं, अगर हम सावधान हैं और हमारे पास अच्छा टीकाकरण कवरेज है, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है या या यह बहुत कम होगी। उन्होंने आगे कहा कि, कोरोना का डेल्ट प्लस वैरिएंट कितना संक्रामक है, यह बताने के लिए हमारे पास अभी ज्यादा डाटा नहीं है।
गौरतलब है तीसरी लहर के लिए कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के म्यूटेंट डेल्टा प्लस वेरिएंट को कारण माना जा रहा है। वहीं कोरोना वेरिएंट डेल्टा प्लस के वेरिएंट को केंद्र सरकार 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' बता चुकी है। जबकि डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि एक अनुमान के मुताबिक कोविड के डेल्टा वेरिएंट के मामले अब करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं। भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस 11 जून को मिला था। यह डेल्टा वेरिएंट से ही तब्दील होकर बना है। अब तक भारत समेत 12 देशों में इसके केस मिल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!