नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 50 से ज्यादा के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार, अब किसी भी तरह के कार्यक्रम, प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे। पहले यह संख्या 200 थी। फिलहाल शादी को इससे छूट है। इसके अलावा अब जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। वहीँ केजरीवाल ने आगे बताया कि किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक, प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते। नियम तोड़ने पर एसडीएम और डीएम उचित ऐक्शन ले सकते हैं।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक नहीं होंगी। साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पोर्टेबल हैंडवाश स्टेशन लगवाने का निर्देश दिया। गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!