मॉस्को, 3 अक्टूबर (वीएनआई)| रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी को सोमवार को 20 दिनों की कैद की सजा सुनाई गई। उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार के खिलाफ अनाधिकृत प्रदर्शनों की वजह से सजा सुनाई गई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, नावाल्नी (41) इस साल मॉस्को में अनाधिकृत प्रदर्शनों के दो मामलों में पहले ही 40 दिन कैद की सजा काट चुके हैं। उन्हें बीते शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। वह एक और अनाधिकृत रैली के लिए निजनी नोवगोरोड जाने की तैयारी कर रहे थे। इस सजा का मतलब है कि 2018 के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार नावाल्नी शनिवार को पुतिन के गृहनगर सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रूस के निर्वाचन आयोग का कहना है कि नावाल्नी 2018 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि वह दिसंबर 2016 के धोखाधड़ी मामले में सजा भुगत रहे हैं। नावाल्नी का कहना है कि उन्हें राजनीतिक कारणों की वजह से सताया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!