नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर रूस ने किसी तरह की दखल देने से इनकार कर दिया है।
रूस के विदेश मंत्री सेरगी लावरोव ने रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में आधिकारिक तौर पर कहा है कि दोनों देश मौजूदा विवाद को खुद सुलझाने में सक्षम हैं और उन्हें किसी तरह की बाहरी सहायता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा है कि उसे उम्मीद है कि नई दिल्ली और बीजिंग इस मामले का शांतिपूर्वक हल निकालने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने रक्षा अधिकारियों, विदेश मंत्रियों के स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं और दोनों में से किसी तरफ से भी ऐसा बयान नहीं दिया गया है, जिससे ये संकेत मिले कि इनमें से कोई भी पक्ष मामले के गैर-कूटनीतिक समाधान की ओर बढ़ना चाहता है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस वर्चुअल मीटिंग में बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि दुनिया के प्रमुख ताकतों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करते हुए और सभी भागीदारों के हितों को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए।