नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) ऑटोमोबाइल सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में आर्थिक सुस्ती के हालात बीच बीजेपी के बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ऊटपटांग बयान देते हुए कहा है कि अगर वाहनों की बिक्री घट गई है तो सड़कों पर जाम क्यों लग रहा है?
लोकसभा में वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए लोग ऐसी बातें फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्याज के महंगे होने की बात कही जा रही है लेकिन वह अपने क्षेत्र में 25 रुपये प्रति किलो प्याज दिलवाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को घेरने के लिए ऐसी बातें फैलाती रहती है। सांसद ने कहा कि आज एक-एक घर में कई गाड़ियां होती जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आंकलन जीडीपी से नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वहां श्रम आधारित व्यवस्था है और लोगों में बचत की परंपरा है।
गौरतलब है कि वित्तमंत्री आर्थिक सुस्ती को लेकर मान चुकी हैं कि दुनियाभर में सुस्ती का माहौल है जिसका असर भारत पर भी है। लेकिन फिर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कई नेता आर्थिक सुस्ती पर बेतुके बयान देते जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!