हेलसिंकी, 28 जुलाई (वीएनआई)| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि बाल्टिक सागर में रूस-चीन संयुक्त नौसैनिक सैन्याभ्यास का मतलब नया सैन्य गठजोड़ नहीं है।
पुतिन के हवाले से बताया कि चीन और रूस के बीच में इस सहयोग से वैश्विक संतुलन आएगा और यह किसी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा, हम सैन्य गठजोड़ नहीं करने जा रहे। पुतिन ने पूर्वी फिनलैंड के पुनकाहरजू में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि रूस और चीन के बीच अर्थव्यवस्था, राजनीति और सैन्य मोर्चे पर रणनीतिक सहयोग है।
No comments found. Be a first comment here!