नई दिल्ली, 15 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण डमाडोल हो चुकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज तीसरे हिस्से का ऐलान किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मार्च को आत्मनिर्भर भारत के लिए सप्लाई चेन बनाने और डेमोग्राफी की बात की थी। आज हमारा कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की ज्यादातर आबादी कृषि पर आधारित है और आज हम इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सभी घोषणाएं करेंगे। उन्होंने कहा ने कहा कि किसान देश का पेट भरने के साथ निर्यात करता हैं उसके लिए अनाज भंडारण, कोल्ड चेन और अन्य कृषि आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए खर्च जाएंगे। कृषि उत्पादक संघ, कृषि स्टार्टअप आदि का भी इसका लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को सार्ट टर्म जो लोन दिए जाते हैं लेकिन दीर्घकालीन कृषि को ध्यान में अब तक नहीं रखा जाता रहा हैं लेकिन इस पहलू पर भी ध्यान दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!