वेटिकन सिटी, 25 दिसंबर, (वीएनआई) क्रिसमस के मौके पर पोप फ्रांसिस देश के 1.3 अरब कैथलिक लोगों के लिए आज बिना शर्त प्रेम के संदेश के साथ सामने आए।
पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस संदेश जारी करते हुए कहा, भगवान हम सभी को प्रेम करते हैं, हममें से जो सबसे बुरा है उससे भी। पोप ने कहा आपके विचार भले ही विकृत हो गए हों, आपने भले ही चीजों को बुरी तरह गड़बड़ कर दिया हो, लेकिन ईश्वर अब भी आपसे प्रेम करते हैं।
पोप ने बिना किसी शर्त के प्रेम पर जोर ऐसे साल में दिया जा रहा है जिसमें पोप रोमन कैथलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर साधी गई चुप्पी को तोड़ने के लिए आगे आए हैं। यह चर्च दुनिया भर के पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न की खबरों और वरिष्ठ पादरियों द्वारा इनपर पर्दा डालने के आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहा। गौरतलब है वेटिकन में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आधी रात में होने वाली बिशप की सभा के लिए एकत्र हुए लोगों को उन्होंने संदेश दिया।
No comments found. Be a first comment here!