नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी 367 पर समाप्त हुई, जवाब में 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन का खेल ख़त्म 23/1 रन बना लिए थे। श्रीलंका की तरफ से चांडीमल ने नाबाद १६२ रन की शतकीय पारी खेली।
2. त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को 4 विकेट से हराकर सीरीज जीती।
3. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम का कप्तान और डेविड वार्नर को उप कप्तान बनाया है।
4. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने चीन की वांग को क्वार्टर फाइनल में 21-15, 19-21, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि पी वी सिंधु को कोरिया की सुंग जी से 17-21, 21-19, 16-21 से हार कर सामना करना पड़ा। वंही भारतीय महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा और पोनप्पा भी क्वार्टरफाइनल में हार के बाहर हो गई।
5. कनाडा ओपन में कल खेले मुकाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने जूलिया और क्लॉडिया जोन्स की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और एंडी मरे की जोड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पटना पायरेट्स ने बंगाल वर्रिअर्स को 34-32 से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 40-21 से हराया।