नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) भारत-पाकिस्तान के बीच लम्बे समय से बंद बातचीत की बर्फ पिघलने की हो रही कोशिशों के बीच बीते मंगवार को मनाये गए पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर उन्हें और पूरे पाकिस्तानी अवाम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिट्ठी में पाकिस्तान के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए लिखा, एक्सलेंसी, पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर मैं पाकिस्तानी जनता को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। एक पड़ोसी देश के नाते भारत, पाकिस्तान की जनता से मैत्रीपूर्ण संबंध की अपेक्षा रखता है। इसके लिए भरोसा और आतंकवाद और आक्रामकता मुक्त माहौल का होना बेदद जरूरी है। एक्सलेंसी, मानवता के इस कठिन दौर में मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को कोविड-19 महामारी के दौर में उपजे हालातों और चुनौतियों के लिए शुभेच्छा देना चाहूंगा।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार है पाकिस्तान को लेकर कुछ कहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब दोनों देशों के संबंधों में सुधार हो रहा है। गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के 2016 से ही काफी खराब संबंध हो गये थे। वहीं पुलवामा हमले के बाद स्थिति और भी खराब होती चली गई।
No comments found. Be a first comment here!