वाशिंगटन, 24 जून, (वीएनआई) अपने अमेरिकी दौरे पर बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेट लंच के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी खुल रही, हर दूसरे दिन एक नया कॉलेज खुल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि मेरी अमेरिका यात्रा के दौरान मैं इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत स्तंभ हैं। चाहे कांग्रेसी हों, बिजनेस लीडर हों, डॉक्टर हों, इंजीनियर हों या वैज्ञानिक। आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत से अमेरिका को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। आप अमेरिकी सपने का हिस्सा हैं। आपने अमेरिकी सपने को जीया है। उन्होंने कहा कि भारत की सफलता की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति भारतीयों की आकांक्षा है। यह अमेरिकी सपने से बहुत अलग नहीं है। आज, भारत की जीडीपी में निजी उपभोग की हिस्सेदारी पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं। इन 4 दिनों में मैं राष्ट्रपति बिडेन समेत कई लोगों से मिला। एक चीज जिसने मुझे आत्मविश्वास दिया वह है- भारत और अमेरिकी की साझेदारी। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह साझेदारी सिर्फ सुविधा की नहीं है, बल्कि दृढ़ विश्वास, करुणा और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धता की है। इस साझेदारी की नींव आप हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज, भारत में हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी खुल रही है। हर तीसरे दिन एक अटल टिंकरिंग लैब खुल रही है। हर दूसरे दिन एक नया कॉलेज खुल रहा है। भारत में हर दिन एक नया आईटीआई स्थापित हो रहा है। हर साल भारत में एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम स्थापित किया जा रहा है। ऐसे संस्थानों की प्रतिभाएं देश के कल्याण के लिए काम कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!