ग्लासगो, 01 नवंबर, (वीएनआई) इटली की राजधानी रोम में जी-20 समिट के बाद हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन के ग्लासगो शहर पहुंच गए हैं।
ग्लासगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों कई फिल्मी गाने गाकर उनका जबरदस्त स्वागत किया। लोगों ने इस देश का यारो क्या कहना, मोदी है भारत का गहना गीत गाया, इसके अलावा दुनियावालों बुरी नजर ना हा हमपर डालो, मोदी जी हैं प्राइम मिनिस्टर गाया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, पर्यावरण बदलाव पर विश्व के नेताओं से सार्थक मुलाकात और इस विषय पर भारत का पक्ष रखने के लिए यहां आया हूं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी युनाइटेड किंगडम में 26वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज COP26 में हिस्सा लेंगे। साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्वीपक्षीय बैठक भी करेंगे। गौरतलब है कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद बोरिस जॉनसन से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात है। इससे पहले कोरोना के कारण बोरिस जॉनसन अपना भारत दौरा स्थगित कर चुके हैं।