नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर पिछले दिनों भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में के बाद मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा खोलते हुए सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक समझौते को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, '2008 में कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक समझौते किया था। जिसमें राहुल गांधी खुद साइन कर रहे थे और पीछे सोनिया जी और चीन के अभी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खड़े थे। कांग्रेस ने ये नहीं बताया कि पार्टी-से-पार्टी का ये रिश्ता क्यों बना?'
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की, ये वहीं कांग्रेस है जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे। आज ही मैंने टेलीविजन में देखा और दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में चीन और चाइनीज एंबेसी ने मोटी रकम राजीव गांधी फाउंडेशन को 300 हजार करोड अमेरिकी डॉलर दिया। ये है चाइना और कांग्रस का गुपचुप रिश्ता है।
No comments found. Be a first comment here!