मनीला, 23 दिसंबर (वीएनआई)| दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद 30 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी के हवाले से बताया कि मृतकों में से 19 लानाओ डेल नोर्टे, तीन बुकिडनोन और एक इलिगन प्रांत से है। पिछले सप्ताह उष्णकटिबंधीय तूफान काई-ताक की वजह से मध्य फिलीपींस में 41 लोगों की मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!