मुंबई, 12 सितम्बर (वीएनआई)| महानायक अमिताभ बच्चन ने सत्यजीत रे की पीढ़ी के बाद भारत के सबसे बहुमुखी प्रतिभा वाले दिग्गज फिल्मकार रितुपर्णो घोष को याद किया। उन्होंने कहा, वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए।
74 वर्षीय अमिताभ ने घोष की फिल्म 'द लास्ट लीअर' में काम किया था। आज इस फिल्म की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए। फिल्म 'पीकू' के अभिनेता ने सोमवार रात ट्विटर के जरिए फिल्मकार को याद किया। अमिताभ ने ट्वीट किया, 'द लास्ट लीअर' के 10 साल..दिग्गज रितुपर्णो घोष द्वारा अंग्रेजी में बनाई गई मेरी पहली फिल्म। वह हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए।
साल 2013 में घोष का कोलकाता स्थित अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्होंने 'बैरीवली', 'उत्सव', 'शुभ मर्हूत', और 'चोखेर बाली' जैसी पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्में बनाई थीं। निधन से कुछ दिनों पहले घोष की आखिरी रिलीज फिल्म 'चित्रांगदा' (2012) थी। उन्होंने फिल्म 'सत्यन्वेशी' (2013) की शूटिंग पूरी कर ली थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हिंदी फिल्म 'रेनकोट' का निर्देशन भी किया था।
No comments found. Be a first comment here!