इस्लामाबाद, 01 मार्च, (वीएनआई) भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त दबाव में पाकिस्तान ने पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर भारत से सबूत की मांग की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में माना कि अजहर पाकिस्तान में है। जब कुरैशी से मसूद अजहर के बारे में पूछा तो पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उनके पास जो सूचना है, उसके मुताबिक मसूद अजहर पाकिस्तान में है और बहुत बीमार है। कुरैशी ने कहा कि अजहर इस हद तक बीमार है कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी खुद जैश ने ली है।
No comments found. Be a first comment here!