नई दिल्ली 03 मई (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का दूसरा चरण आज खत्म हो रहा है वहीँ कल से 17 मई तक शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली में प्रतिबंधों में बहुत हद तक ढील दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं, वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं। ध्यान रहे कि पूरी दिल्ली रेड जोन में है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में रेड जोन में कुछ ऐक्टिविटीज पर पाबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय हैं उन्हें 100 फीसदी खोला जाएगा, इसके अलावा प्राइवेट ऑफिस को भी 33 फीसदी स्टाफ के साथ खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शादी में सिर्फ 50 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी, जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था संकट में है और हम लंबे समय तक लॉकडाउन को बरकरार नहीं रख पाएंगे। हमे कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। उन्होंने कहा राजस्व पिछले साल के अप्रैल माह में 3,500 करोड़ रुपये से गिरकर इस वर्ष 300 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में सरकार कैसे काम कर पाएगी? हालांकि मुख्यमंत्री ने केंद्र से केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित करने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!