इस्लामाबाद, 22 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान ने भारत द्वारा बीते शुक्रवार को बातचीत की पहल को ठुकराने के बाद इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच निर्धारित वार्ता को रद्द करने और भारत द्वारा दिए गए कारणों को पाकिस्तान सरकार ने असुविधाजनक बताया है। पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि 24 घंटो के भीतर दो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को सार्वजनिक रूप से रद्द करना एक दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में भारतीय जवान की निर्ममता से हुई मौत के बाद पाकिस्तान के साथ होने वाली वार्ता को टाल दिया था।
पाकिस्तान ने आगे प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भारत की टिप्पणी सभी प्रकार की वार्ता और डिप्लोमिक डायलॉग के मानदंडों के खिलाफ बताया है। गौरतलब है भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द करते हुए पाकिस्तान के साथ बैठक को रद्द करने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि क्रूर हत्याओं के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा सामने आ गया है और इस माहौल में बातचीत नहीं की जा सकती है। वहीं पाकिस्तान ने इस पर अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान हमेशा समान संप्रभु, पारस्परिक सम्मान और पारस्परिक हितों के आधार पर भारत के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी संबंध चाहता है।
No comments found. Be a first comment here!