नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का आज 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
हाजी हुसैन कोरोना से संक्रमित थे और रांची के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है हाजी हुसैन अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 23 सितंबर को इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ। हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
गौरतलब है झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाने वाले हाजी हुसैन देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। वहीं हाजी हुसैन अंसारी को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का करीबी माना जाता था।
No comments found. Be a first comment here!