नई दिल्ली, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने त्योहारों के मद्देनज 30 नवंबर तक फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकर ने आदेश जारी करते हुए कहा, प्रशासन ने निर्णय लिया है कि आगामी त्योहारों आदि दृष्टिगत क्षेत्र में तैनात किसी भी अधिकारी को अवकाश की स्वीकृति नहीं है। गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी कई मौके पर सरकारी अधिकारियों का छुट्टी रद्द कर चुके हैं। उन्होंने इस बार यह फैसला दीवाली त्योहार को देखते हुए लिया है, इसके अलावा अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया।
No comments found. Be a first comment here!