काबुल, 24 जुलाई (वीएनआई)| अफगानस्तिान के एक राजनेता के घर को निशाना बना कर आज किए गए आत्मघाती विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल किसी भी आतंकी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विस्फोट सुबह करीब 6.50 बजे गोला-ए-दवाखाना में मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के डिप्टी मोहम्मद मोहकिक के घर के पास हुआ। वहीं टोलो न्यूज ने मोहकिक के कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि 20 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए हैं। हताहत हुए अधिकांश लोग एक मिनीबस में सवार थे।
No comments found. Be a first comment here!