इस्लामाबाद, 18 नवंबर (वीएनआई)| पाकिस्तान ने ईरान के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए मानवीय राहत सहायता भेजी है।
समाचार एजेंसी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के निर्देश पर 12 टन राहत सामग्री लिए एसी-130 विमान तेहरान भेजा गया। इस खेप में 165 टेंट, 1,050 कंबल, 200 तिरपाल, 200 प्लास्टिस के गलीचे, खाद्य सामग्री और अन्य सामान है। इस सामान को एनडीएमए की टीम तेहरान हवाईअड्डे पर ईरान के अधिकारियों को सौंपेगी।
गौरतलब है कि ईरान और इराक सीमा के बीच रविवार रात को रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 500 लोगों की मौत हो गई थी और व्यापक स्तर पर तबाही मची थी।
No comments found. Be a first comment here!