नई दिल्ली 27 दिसंबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे एक बार फिर रेडियो पर अपना चर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' लेकर आएंगे। ये 'मन की बात' कार्यक्रम का 15वां संस्करण है जिसमें मोदी विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.यह साल 2015 में उनका 'मन की बात' का यह आखिरी कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम का इंतजार इसलिये भी है क्योंकि शुक्रवार को ही पीएम मोदी काबुल से वापस आते समय अचानक लाहौर पहुंच गए और वहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और उम्मीद की जा रही है कि वे रूस, अफगानिस्तान और फिर अचानक पाकिस्तान दौरे पर ्कुछ बोलेंगे, इस साल 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आकाशवाणी पर संयुक्त रूप से लोगों को संबोधित किया।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए उनके इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग भी की गई, लेकिन चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने 'मन की बात' रेडियो के जरिए आम लोगों तक पहुंचाई।