नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में आज का तापमान शनिवार के तापमान के मुकाबले अधिक रह सकता है। वातावरण में गर्मी की मात्रा बढ़ी हुई रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार बीते शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
गौरतलब है पिछले चार दिनों से भारत के बहुत सारे स्थानों में आंधी-बारिश ने जबरदस्त उत्पात मचाया है, जिसकी वजह से तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई लेकिन आंधी-तूफान के कारण लोगों का दैनिक जीवन काफी प्रभावित हुआ, सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारत में दिखा, जहां कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ जिलों में भारी बारिश हुई है। तो वहीं विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 26 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। मध्यम पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर 24 और 25 अप्रैल को बारिश और हिमपात होने की आशंका है।
No comments found. Be a first comment here!