नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर जारी वोटों की गिनती के रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है। इसी बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा किसी के साथ जाने पर फैसला नहीं लिया है।
रुझानों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं सूत्र ये भी कह रहे हैं कि रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी की जेवीएम और आजसू से संपर्क साधा है ताकि अगर गठबंधन बहुमत से दूर रह जाता है तो गैर बीजेपी खेमे को अपनी ओर लाया जा सके। इसी बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे, उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी, मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है, हालांकि वह जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है।
No comments found. Be a first comment here!