इस्लामाबाद, 02 मार्च, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान को मौजूदा गतिरोध खत्म के लिए रूस ने बीते शुक्रवार को मध्यस्थता करने और बातचीत के लिए स्थान मुहैया कराने की पेशकश की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लाउरोव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात की और दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। विदेश कार्यालय ने कहा, रूस के विदेश मंत्री लाउरोव ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने और बातचीत के लिये स्थान मुहैया कराने की पेशकश की बात दोहराई। वहीं कुरैशी ने क्षेत्र में तनाव को कम करने में रूस की संतुलित और रचनात्मक भूमिका की सराहना की।
No comments found. Be a first comment here!