वॉशिंगटन, 02 मई, (वीएनआई) अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि इमरान देश में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके सैन्य नेतृत्व को भी सही निर्णय लेने और सही कदम उठाने की जरूरत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका आतंकवादी समूहों को सहयोग देने की पाकिस्तान की नीति को बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने करीब डेढ़ साल पहले पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता कम करने का आदेश दिया था। अधिकारी ने कहा, हम असैन्य सरकार का समर्थन करते हैं। हम वहां शुरू हो रही लोकतांत्रिक प्रणाली का समर्थन करते हैं। हम इस तथ्य का समर्थन करते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान सही बातें कहते हैं और पाकिस्तान में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन यह समय ही बताएगा कि वह इसमें सफल होंगे या नहीं।’
No comments found. Be a first comment here!