मुंबई, 25 अप्रैल, (वीएनआई) फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वन्दी मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है।
44 वर्षीय मैक्रों फ्रांस के तीसरे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दूसरा कार्यकाल हासिल करने में कामयाबी पाई है। वहीं मैक्रों के समर्थक नतीजों के बाद कई शहरों में सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं। गौरतलब है फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए दो चरण में वोट पड़े थे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हुआ। जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी गई।
No comments found. Be a first comment here!