काठमांडू, 2 अगस्त (वीएनआई)| नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त से भारत के पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर जाएंगे। काठमांडू पोस्ट की आज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के अधिकारी दौरे के एजेंडे व प्रतिनिधिमंडल को अंतिम रूप दे रहे हैं। देउबा के भारत दौरे में बीते समय में हुए समझौतों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिस पर प्रधानमंत्री के रूप में 1996,2002 व 2004 में दौरे के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।
दो वरिष्ठ अधिकारियों ने पोस्ट से कहा, हमें प्रधानमंत्री से दो स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं। सबसे पहले वह अतीत में भारत के तीन दौरे के दौरान हुए समझौतों को पूरा करने के इच्छुक हैं। एक अधिकारी ने कहा, भारत द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के स्थिति पर बात करते हुए उनकी परियोजना में बाधक बनने वाले मुद्दों पर चर्चा करने की योजना है। उन्होंने कहा, दूसरे प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि इस दौरे से कुछ ठोस नतीजे आने चाहिए। अधिकारी ने कहा कि इसमें पंचेश्वर बहुउद्देश्यीय परियोजना (पीएमपी) के साथ ही दूसरे ऊर्जा व बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं एजेंडे में शीर्ष पर रहेंगी।
No comments found. Be a first comment here!