बर्लिन, 8 सितम्बर (वीएनआई)| मध्यपूर्व की स्थिति पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं की यह बैठक रिवलिन की दो दिवसीय जर्मनी यात्रा के आखिरी दिन हुई।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मर्केल और रिवलिन गुरुवार को बर्लिन में फेडरल चांसलेरी में मिले, जहां दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और मध्यपूर्व की स्थिति पर चर्चा की। रिवलिन ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, "आज सुबह बर्लिन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
No comments found. Be a first comment here!