हांगझोऊ, 30 सितम्बर, (वीएनआई) चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलो भारत लगातार जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, सातवें दिन भारत को पहला पदक शूटिंग में रजत के रूप में मिला है। भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में रजत पदक जीत लिया है। इस मुकाबले में चीन को स्वर्ण पदक मिला है।
19 वें एशियाई खेल के सातवें दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर जीतने के बाद भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान चीनी स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी भी जन्मदिन समारोह में शामिल हुई!
इस जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, एशियाई खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर हासिल करने पर दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू और सरबजोत सिंह को बधाई! एक करीबी मुकाबला लेकिन दोनों निशानेबाजों का सराहनीय प्रयास, जिन्होंने धैर्य बनाए रखा और अच्छा प्रदर्शन किया। आपकी उपलब्धि ने एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजी का स्तर और ऊंचा कर दिया है। मैं आप दोनों को आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
No comments found. Be a first comment here!