मुंबई, 9 मार्च (वीएनआई)| देश के शेयर बाजार आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले एक्जिट पोल के इंतजार में मामूली तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.19 अंक बढ़कर 28,929.13 पर और निफ्टी 2.70 अंक बढ़कर 8,927.00 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.76 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28,909.70 पर खुला। सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 28986.72 के ऊपरी और 28815.02 के निचले स्तर को छुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.8 अंकों की कमजोरी के साथ 8,914.50 पर खुला ।